Joe Root smashed two consecutive Hundred against India to win ODI Series. After Sealing series,Root dropped his bat in an unique style to celebrate Ton. Later, Root was criticised by his gesture. Now, Teammates Stuart Broad has made a controversial Statement on this issue. According to broad, Root should have waved his T-shirt to celebrate team victory.
तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को आठ विकेट से हराकर टी-20 सीरीज की हार का बदला ले लिया। इंग्लैंड की इस बड़ी जीत के असली हीरो टीम के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट रहे। जिन्होंने लगातार दूसरी बार वनडे शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई। मैच जिताने के बाद रूट ने बैट गिराकर जश्न मनाया। जो रूट उस वक्त 96 रन पर खेल रहे थे, जब टीम को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे। तब रूट ने चौका लगाकर अपना शतक भी पूरा कर लिया और इंग्लैंड को जीत भी दिलाई। चौका मारने के बाद रूट ने खास अंदाज में बैट को ऊपर उठाया और फिर जमीन पर गिरा दिया। यह रूट का जीत सेलिब्रेट करने का अपना अंदाज था।